9,050-9,150 की दिशा में निफ्टी, सौदे हल्के रखें निवेशक : एंजेल ब्रोकिंग

ब्रोकिंग फर्म एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक निफ्टी धीरे धीरे 9,050 से 9,150 के दायरे की तरफ बढ़ रहा है।

ब्रोकिंग फर्म ने निवेशकों को सलाह दी है कि वो अपने सौदे हल्के रखें साथ ही 'इंतजार करो और देखो' की रणनीति पर काम करें जब तक कि बाजार से कोई नए संकेत नहीं मिलते। फर्म के मुताबिक आने वाले समय में 9,050-9,120 एक अहम बाधा स्तर की तरफ काम करेगा। तब तक निवेशक खास शेयरों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं साथ ही जरुरत पड़ने पर बाजार से निकलने की रणनीति भी बना कर रखें।

वहीं बैंकिंग सूचकांक को लेकर एंजेल ब्रोकिंग ने सलाह दी है कि निकट भविष्य में बैंकनिफ्टी के लिए 19,400-19,300 पर समर्थन रहेगा वहीं बढ़त होने पर एक दिनी सौदों के लिए 19,800-20,060 पर बाधा स्तर देखने को मिलेगा। (शेयर मंथन 5 मार्च 2015)