गुरुवार के सौदों के लिए क्या चुना राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने?

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी सौदों के लिए चार शेयरों को पसंद किया है।

ये चुनिंदा शेयर हैं जेबीएफ इंडस्ट्रीज (JBF Industries), आरपीजी लाइफ (RPG Life), वोकहार्ट (Wockhardt) और टाटा मोटर्स (Tata Motors)। जेबीएफ इंडस्ट्रीज (बंद भाव 203 रुपये) के लिए उनकी सलाह है कि इसमें खरीदारी करके 212 रुपये का लक्ष्य रखा जाये। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 198 रुपये पर रखने की हिदायत दी गयी है। 

आरपीजी लाइफ (148.75 रुपये) के लिए लक्ष्य भाव 157 रुपये और घाटा काटने का स्तर 144 रुपये बताया गया है। 

वहीं वोकहार्ट (1915.15 रुपये) को लेकर सलाह है कि इस सौदे का लक्ष्य 1940 रुपये रखा जाये और इस घाटा काटने का स्तर 1899 पर तय किया जाये। टाटा मोटर्स (541.20) रुपये के लिए उन्होंने 549 रुपये का लक्ष्य और 537 रुपये घाटा काटने का स्तर बताया है। ध्यान रखें कि राजेश अग्रवाल ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 मार्च 2015)