रिलायंस, सेलन, जीएचसीएल, बीईएमएल और मदरसन खरीदें : राजेश अग्रवाल

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, सेलन एक्सप्लोरेशन, जीएचसीएल, बीईएमएल और मदरसन सूमी में खरीदारी की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (926.85) में 944 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 920 रुपये पर रखा जाये। वहीं सेलन एक्सप्लोरेशन (286.05) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 310 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 274 रुपये होगा।
गुजरात हेवी केमिकल्स (81.90) के लिए राजेश अग्रवाल ने 88 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 79 रुपये का है। बीईएमएल (1090.15) को 1111 रुपये के साथ खरीदने की सलाह है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1078 रुपये रखने की हिदायत है। वहीं मदरसन सूमी (518.10) का लक्ष्य 528 रुपये और घाटा काटने का स्तर 513 रुपये का है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2015)