बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

Rajesh Agarwalबुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गति (Gati), जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life), ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स (Tube Investments), वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) और सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि गति (220.85) में 230 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 215 रुपये पर रखा जाये। वहीं जुबिलेंट लाइफ (183.50) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 195 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 177 रुपये होगा।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स (373.25) के लिए राजेश अग्रवाल ने 384 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 368 रुपये का है। वीआरएल लॉजिस्टिक्स (285.30) को 297 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 279 रुपये रखने को कहा है। वहीं सेंचुरी टेक्सटाइल्स (707.40) का लक्ष्य 730 रुपये और घाटा काटने का स्तर 697 रुपये रखना होगा। ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 06 मई 2015)