शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

Rajesh Agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo), ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (Great Eastern Shipping), केईसी इंटरनेशनल (KEC International) और फोर्स मोटर्स (Force Motors) में खरीदारी की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा है कि आदित्य बिड़ला नुवो (1815.50) में 1850 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1790 रुपये पर रखा जाये। वहीं ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (350.95) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 363 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 345 रुपये होगा।
केईसी इंटरनेशनल (98.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 103.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 96 रुपये का है। फोर्स मोटर्स (1584.00) को 1640.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1549.00 रुपये रखने को कहा है। ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 08 मई 2015)