सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

सोमवार 11 मई के एकदिनी कारोबार के लिए ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (Mirc Electronics), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank), पेंटालून्स फैशन (Pantaloons Fashion) और अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) में सौदे करने की सलाह दी है।

इन शेयरों के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह इस प्रकार है :
मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (10.85) में 12 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 9.90 रुपये पर रखा जाये।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स (637.10) में 650 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 630 रुपये पर रखा जाये।
सिंडिकेट बैंक (103) के लिए 108 रुपये का लक्ष्य भाव बताया गया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 100 रुपये का है।
पेंटालून्स फैशन (187.90) को 198 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है। इसमें घाटा काटने का स्तर 182 रुपये है।
अदानी पोर्ट्स (334.95) के लिए 345.00 रुपये का लक्ष्य भाव है, जबकि घाटा काटने का स्तर 329 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 मई 2015)