बीपीसीएल (BPCL) और ओएनजीसी (ONGC) खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए बीपीसीएल (BPCL) और ओएनजीसी (ONGC) में खरीदारी करने की सलाह दी है। भौमिक का कहना है कि बीपीसीएल (791.80) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 796, 799-801 और 806 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 780 रूपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने ओएनजीसी (329.55) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 331, 332 और 335/336 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 326 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 मई 2015)