भारतीय इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) और यूपीएल (UPL) खरीदें : सिमी भौमिक

simibhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए भारतीय इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) और यूपीएल (UPL) में खरीदारी करने की सलाह दी है। भौमिक का कहना है कि भारतीय इन्फ्राटेल (441.30) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 448, 452 और 460 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 430 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
 
भौमिक ने यूपीएल (524.05) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 529, 531, 536 और 539 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 516 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जून 2015)