सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए आईनॉक्स विंड (Inox Wind), बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals), फ्यूचर रिटेल (future Retail), मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (Mirc Electronic) और सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) में खरीदारी की सलाह दी है।
उन्होंने कहा है कि आईनॉक्स (410.00) में 425.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 400.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं बजाज इलेक्ट्रिकल (294.00) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 307.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 287.00 रुपये होगा।
फ्यूचर रीटेल (103.10) के लिए राजेश अग्रवाल ने 110.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 99.00 रुपये का है। उन्होंने मर्क इलेक्ट्रॉनिक (12.35) को 13.50 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 11.85 रुपये पर रखने को कहा है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स (602.40) को 620.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 594.00 रुपये है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है। 
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जून 2015)