आज सोमवार को कौन से शेयर हैं राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) की पसंद

ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए विष्णु केमिकल्स (Vishnu Chemicals), एसएमएल इसुजु (SML Isuzu), टीवी18 ब्रॉडकास्ट (TV18 Broadcast), टाटा कॉफी (Tata Coffee) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) में खरीदारी की सलाह दी है। 

उन्होंने कहा है कि विष्णु केमिकल्स (316) में 330 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे के लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 308 रुपये पर रखा जाये। एसएमएल इसुजु (1170) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1220 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1137 रुपये रखें। 

टीवी18 ब्रॉडकास्ट (37.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 40 रुपये का लक्ष्य दिया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 36 रुपये का है।
इसके अलावा उन्होंने टाटा कॉफी (88) को 92 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 86 रुपये पर रखने को कहा है। फोर्टिस हेल्थकेयर (179.15) के बारे में उनकी राय है कि एकदिनी सौदे के लिए इसे खरीद कर 185 रुपये का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 176 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 जून 2015)