शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के पाँच शेयर

rajesh agarwal cd equisearcईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए सीक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific), बॉम्बे डाईंग (Bombay Dyeing), पीसी ज्वेलर्स (PC Jeweller), ड्रेजिंग कॉरपोरेशन (Dredging Corporation) और एप्कोटेक्स इँडस्ट्रीज (Apcotex Industries) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि सीक्वेंट साइंटिफिक (789.75) में 810.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 777.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं बॉम्बे डाईंग (75.30) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 79.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 73.00 रुपये होगा।
पीसी ज्वेलर्स (410.90) के लिए राजेश अग्रवाल ने 428.00 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है, जबकि घाटा काटने का स्तर 399.00 रुपये का है। उन्होंने ड्रेजिंग कॉरपोरेशन (393.10) को 420.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 379.00 रुपये पर रखने को कहा है। उन्होंने एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज (510.65) को 540.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 494.00 रुपये पर रखने को कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 2 जुलाई 2015)