मारुति (Maruti) और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) खरीदने की सलाह दी है। भौमिक का कहना है कि मारुती (4178.10) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 4195, 4210 और 4225 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 4145 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें। वहीं पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (660.95) के लिए भौमिक का कहना है कि इसके शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 669, 677 और 685 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 645 रुपये बताया गया है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 जुलाई 2015)