शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए डॉ रेड्डीज (Dr Reddys), मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma), गिन्नी फिलामेंट्स (Ginni Filaments), एस डी एल्युमिनियम (ESS DEE Aluminium) और एनआईआईटी (NIIT) में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि डॉ रेड्डीज (3907.55) में 4025 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3827 रुपये पर रखा जाये। वहीं मार्कसंस फार्मा (104.50) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 110 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 100 रुपये होगा।
गिन्नी फिलामेंट्स (32.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 35 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 31.50 रुपये का है। उन्होंने एस डी एल्युमिनियम (360.80) को 385 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 347 रुपये पर रखने को कहा है। एनआईआईटी (81) के लिए राजेश अग्रवाल की सलाह है कि इसे 88 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 77 रुपये होगा।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 जुलाई 2015)