वोकहार्ट खरीदें और हिंडाल्को बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में वोकहार्ट (Wockhardt) का सितंबर फ्यूचर खरीदने और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का सितंबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।

वोकहार्ट का सितंबर फ्यूचर 1380-1384 को खरीद कर इस सौदे में 1408 और 1440 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 1352 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। वोकहार्ट का एक लॉट 125 शेयरों का है।

हिंडाल्को के सितंबर फ्यूचर को 77.50-78.00 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 76 और 74.10 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 79.5 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। हिंडाल्काो का एक लॉट 2000 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2015)