आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) खरीदें और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) बेचें

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) को खरीदने और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) (238) को 233 से 235 रुपये के बीच के भाव में खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 244 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 229 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
सिंडिकेट बैंक अक्टूबर फ्यूचर (83) को 85 से 86 रुपये के बीच के भाव में बेचने और इस सौदे में नीचे 80.50 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 88 रुपये पर है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015)