युनाइटेड ब्रेवेरीज खरीदें और टाइटन कंपनी बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में युनाइटेड ब्रेवेरीज (United Breweries) का अक्टूबर फ्यूचर खरीदने और टाइटन कंपनी (Titan Company) का अक्टूबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।
युनाइटेड ब्रेवेरीज का अक्टूबर फ्यूचर 868-872 के भाव पर खरीद कर इस सौदे में 884 और 896 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 856 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। युनाइटेड ब्रेवेरीज का एक लॉट 250 शेयरों का है।
टाइटन कंपनी के अक्टूबर फ्यूचर को 313-314 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 310 और 305 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 317 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। टाइटन कंपनी का एक लॉट 1000 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 1 अक्टूबर 2015)