बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए देना बैंक (Dena Bank) के शेयर को बेचने और आदित्य बिड़ला फैशन (Aditya Birla Fashion), इरोज इंटरनेशनल (Eros International), इप्का लैबोरेटरीज (Ipca Laboratories), नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) के शेयरों को खरदीने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने देना बैंक (31.25) को 29.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 33.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं आदित्य बिड़ला फैशन (173.05) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 182 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 168.00 रुपये होगा। इरोज इंटरनेशनल  (199.10) को 210.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 193.00 रुपये  का है।

इप्का लैबोरेटरीज (652.30) के लिए राजेश अग्रवाल ने 670.00  रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 644.00रुपये का है। उन्होंने नारायण हृदयालय(331.00) को 340.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 325.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 फरवरी 2016)