राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium), वेदांता (Vedanta), रिको इंडिया (Ricoh India), टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)  के शेयर खरीदने और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)  के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने नेशनल एल्युमिनियम (37.45) को 40.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 36.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं वेदांता (87.25) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 92.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 84.00 रुपये होगा। रिको इंडिया(598.25) को 645 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 575.00  रुपये  का है।

टाटा एलेक्सी (1873.85) के लिए राजेश अग्रवाल ने 1915 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 1844 रुपये का है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा(148.75) को 142.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 152.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 08 मार्च 2016)