राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार को एकदिनी कारोबार के लिए  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), इरोज इंटरनेशनल (Eros International), रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) और जयश्री टी (Jayshree Tea)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (199.90) को 208.00रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 195.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं इरोज इंटरनेशनल(182.95)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 193.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 177.00 रुपये होगा। रिलायंस कैपिटल(400.85) को 412.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 394.00 रुपये  का है।

डेल्टा कॉर्प (86.15) के लिए राजेश अग्रवाल ने 90.0 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 84.0 रुपये का है। उन्होंने जयश्री टी(91.60) को 98.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 88.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2016)