राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए आरपीजी लाइफ साइंसेज (RPG Life Sciences), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial), सीएट (Ceat), जेट एयरवेज (Jet Airways) और नेशनल एलुमिनियम (National Aluminum)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने  आरपीजी लाइफ साइंसेज(272.35) को 285.00रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 264.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल(297.50)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 310.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 290.00 रुपये होगा। सीएट (1148.85) को 1200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 1118.00 रुपये  का है।

जेट एयरवेज (626.05) के लिए राजेश अग्रवाल ने 640.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 620.00 रुपये का है। उन्होंने शनल एलुमिनियम(43.85) को 47.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 42.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2016)