राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), ल्युपिन (Lupin), डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure), गृह फाइनेंस (GRUH Finance) और वेदांता (Vedanta)  के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने  टाटा एलेक्सी (2000.40) को 2075.00रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1960.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं ल्युपिन(1577.30)  के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 1620.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1550.00रुपये होगा। डायमंड पावर(31.20) को 35.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 29.00 रुपये  का है।

गृह फाइनेंस (266.00) के लिए राजेश अग्रवाल ने 285.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 255.00 रुपये का है। उन्होंने वेदांता(106.20) को 113.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 102.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2016)