राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार को एकदिनी कारोबार के लिए वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries), आईडीएफसी (IDFC), जेके टायर (JK Tyre), फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions)  और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने वीआईपी इंडस्ट्रीज(122.45) को 130.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 119.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं आईडीएफसी(50.15) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 52.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 49.00 रुपये होगा। जेके टायर(91.75) को 95.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 90.00 रुपये  का है।

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (49.90) के लिए राजेश अग्रवाल ने 53.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 48.00 रुपये का है। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक(247.55) को 254.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 244.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)