राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार को एकदिनी कारोबार के लिए कोल इंडिया (Coal India), मैरिको (Marico), एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries), ऐक्सिस बैंक (ऐक्सिस बैंक)  और आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure)  के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने कोल इंडिया (321.75) को 327.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 327.00 रुपये रखने की सलाह दी  है। वहीं मैरिको(271.65) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 278.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 268.00 रुपये होगा। एवरेडी इंडस्ट्रीज(276.80) को 285.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 272.00 रुपये  का है।

ऐक्सिस बैंक (539.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 550.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 535.00 रुपये का है। उन्होंने आयनॉक्स लीजर (247.20) को  257.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 242.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 जुलाई 2016)