सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार एकदिनी कारोबार के लिए अल्केम लैब (Alkem Lab), जेबी केमिकल्स (JB Chemicals), जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (J & K Bank), लॉयड इलेक्ट्रिक (Lloyd Electric) और दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल नेअल्केम लैब (1682.10) को 1730.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1648.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जेबी केमिकल्स(383.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 400.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 373.00 रुपये होगा। जम्मू-कश्मीर बैंक(82.35) को 86.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 80.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने लॉयड इलेक्ट्रिक (254.25) को 260.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 250.00 रुपये का है। उन्होंने दीपक फर्टिलाइजर्स(242.65) को 250.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 238.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2016)