ओरिएंटल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया बेचें : मानस जायसवाल

manas jaiswalतकनीकी विश्लेषक मानस जायसवाल (Manas Jaiswal) ने  गुरुवार को ओरिएंटल बैंक  (Oriental Bank)और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में बिकवाली की सलाह दी है।

निफ्टी के लिए मानस की सलाह है कि निफ्टी अगर 8550 के ऊपर जाता है तो इसे खरीदें। उन्होंने इसका लक्ष्य 8610 रुपये रखा है। इस सौदे में घाटा टने का स्तर 8519 रुपये होगा। मानस ने निफ्टी 8495 रुपये के स्तर के नीचे जाने पर बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 8435 रुपये रखा है। घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 8526 रुपये रखने की सलाह है। ओरिएंटल बैंकको (120.65) को 113.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 124.30 रुपये रखने की सलाह है। बैंक ऑफ इंडिया (109.10) को 101.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें और घाटा काटने का स्तर 113.10 रुपये रहेगा।

मानस जायसवाल की यह सलाह एकदिनी सौदों के लिए है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)