सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार एकदिनी कारोबार के लिए ल्युपिन (Lupin), ट्यूब इन्वेस्टमेंट (Tube Investments), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), इन्फोसिस (Infosys) और कंटेनर कॉर्प (Container Corp) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने ल्युपिन(1420.90) को 1460.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1392.00 रुपये रखने के लिए कहा है। ट्यूब इन्वेस्टमेंट (631.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 660.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 614.00 रुपये होगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा(1372.35) को 1410.00रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1346.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने इन्फोसिस (970.80) को 990.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 960.00 रुपये का है। उन्होंने कंटेनर कॉर्प(1381.65) को 1410.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1362.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)