गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 21 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए एनबीसीसी (NBCC), नोवार्तिस इंडिया (Novartis India), थिरुमलाई केमिकल्स (Thirumalai Chemicals), कर्नाटक बैंंक (Karnataka Bank) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने एनबीसीसी(220.15) को 215.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 229.00 रुपये रखने के लिए कहा है। नोवार्तिस इंडिया(648.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 638.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 670.00 रुपये होगा। थिरुमलाई केमिकल्स(1662.55) को 1725.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1620.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने कर्नाटक बैंक (163.00) को 170.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 158.00 रुपये का है। उन्होंने टाटा स्टील(687.65) को 697.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 682.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2017)