मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और पिरामल एंटरप्राइजेज खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 22 सितंबर के एकदिनी कारोबार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एचडीएफसी (HDFC) और पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने मारुति सुजुकी (8,144.95) को गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 8165, 8178 और 8190-8200 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 8,110 रुपये रखें।

एचडीएफसी (1,788.60) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1,793 रुपये, 1,800 रुपये और 1810 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,775 रुपये रखें।

पिरामल एंटरप्राइजेज (2,832.30) को गिरावट आने पर खरीदने को कहा है। उन्होंने इसका लक्ष्य 2860 रुपये, 2876 रुपये और 2890 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2795 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

 

(शेयर मंथन, 21  सितंबर 2017)