सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (09 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार के लिए एस्कॉर्ट्स (Escorts), ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India), सन फार्मास्युटिकल्स (Sun Pharmaceutical), आईटीसी (ITC) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (Central Depository Services) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने एस्कॉर्ट्स(697.20) को 715.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 684.00 रुपये रखने के लिए कहा है। ग्रेन्यूल्स इंडिया(121.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 129.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 117.00 रुपये होगा। सन फार्मास्युटिकल्स(530.20) को 545.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 519.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने आईटीसी (266.15) को 272.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 262.00 रुपये का है। उन्होंने सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज(375.85) को 389.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 367.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2017)