गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 09 नवंबर के एकदिनी कारोबार के लिए रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries), आइडिया सेलुलर (Idea Cellular), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) और इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) के शेयर खरीदनेकी सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने रेन इंडस्ट्रीज(340.25) को 351.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 332.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आइडिया सेलुलर(98.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 104.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 96.00 रुपये होगा। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज(768.75) को 783.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 759.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (309.55) को 317.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 304 रुपये का है। उन्होंने इंडिया ग्लाइकोल्स(402.50) को 417.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 390.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)