शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries), एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujarat State Fertilizers), इंटेलेक्ट डिजाइन (Intellect Design) और चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रेन इंडस्ट्रीज(334.10) को 345.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 325.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एलआईसी हाउसिंग(603.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 619.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 590.00 रुपये होगा। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स(143.90) को 150.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 140.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने इंटेलेक्ट डिजाइन (143.25) को 150.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 138.00 रुपये का है। उन्होंने चेन्नई पेट्रोलियम(429.30) को 441.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 419.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)