शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilizers), सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries), गुजरात नर्मदा वैली (Gujarat Narmada Valley), धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) और इंडियाबुल्स वेंचर्स (Indiabulls Ventures) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने चंबल फर्टिलाइजर्स(142.80) को 149.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 139.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सुप्रीम इंडस्ट्रीज(1155.05) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1120.00 रुपये होगा। गुजरात नर्मदा वैली(442.45) को 453.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 435.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने धानुका एग्रीटेक (686.90) को 702.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 675.00 रुपये का है। उन्होंने इंडियाबुल्स वेंचर्स(272.30) को 285.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 262.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)