गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 14 नवंबर के एकदिनी कारोबार के लिए सन टीवी (Sun TV), मैंगलोर रिफाइनरी (Mangalore Refinery), एमसीएक्स (MCX), सीईएससी (CESC) और स्टरलाइट टेक (Sterlite Tech) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने सन टीवी(916.25) को 940.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 895.00 रुपये रखने के लिए कहा है। मैंगलोर रिफाइनरी(124.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 130.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 120.00 रुपये होगा। एमसीएक्स(988.15) को 1010.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 970.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने सीईएससी (1013.65) को 1038.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 995 रुपये का है। उन्होंने स्टरलाइट टेक(295.90) को 308.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 287.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)