सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (30 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings), गुजरात पीपावाव (Gujarat Pipavav), केआरबीएल (KRBL) और बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (996.30) को 1039.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 960.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (168.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 178 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 163 रुपये होगा। गुजरात पीपावाव (149.95) को 159 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 143 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने केआरबीएल (443.35) को 455 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 434 रुपये का है। उन्होंने बंधन बैंक (506.45) को 524 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 490 रुपये पर रखने के लिए कहा है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)