गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए गोवा कार्बन (Goa Carbon), कंसाई नेरोलैक पेंट्स (Kansai Nerolac Paints), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank), टाटा मोटर्स डीवीआर (Tata Motors DVR) और जिंदल स्टील (Jindal Steel) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने गोवा कार्बन (769.15) को 785.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 755.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कंसाई नेरोलैक पेंट्स (514.70) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 530.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 503.00 रुपये होगा। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (694.80) को 714.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 680.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा मोटर्स डीवीआर (197.45) को 204.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 193.00 रुपये का है। उन्होंने जिंदल स्टील (261.80) को 272.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 255.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 मई 2018)