शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil), उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission)  के शेयर खरीदने और जैन इरिगैशन (Jain Irrigation) तथा टाइटन (Titan) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

 

राजेश अग्रवाल ने इंडियन ऑयल (168.10) को 174.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 164.00 रुपये रखने के लिए कहा है। उज्जीवन फाइनेंशियल (405.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 417.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 398.00 रुपये होगा। अदाणी ट्रांसमिशन (168.95) को 176.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 164.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जैन इरिगेशन (106.50) को 101.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 110.00 रुपये का है। उन्होंने टाइटन (981.50) को 1003.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 965.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 मई 2018)