गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications), नव भारत वेंचर्स (Nava Bharat Ventures), बाटा इंडिया (Bata India), सीईएससी (CESC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (17.50) को 20.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 16.00 रुपये रखने के लिए कहा है। नव भारत वेंचर्स (153.25) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 162.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 147.00 रुपये होगा। बाटा इंडिया (790.20) को 705.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 872.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सीईएससी (1035.20) को 1064.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1010.00 रुपये का है। उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक (1,303.25) को 1,325.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,285.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 31 मई 2018)