गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए डिविस लैब (Divis Lab), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयर खरीदने और रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements) के शेयर बेचने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने डिविस लैब (1122.20) को 1,157.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1090.00 रुपये रखने के लिए कहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (1038.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1060.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1018.00 रुपये होगा। हिंदुस्तान यूनिलीवर (1718.15) को 1,749.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1690.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने ऑयल इंडिया (210.10) को 217.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 205.00 रुपये का है। उन्होंने रैम्को सीमेंट्स (661.10) को 642.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 678.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)