शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए सेंचुरी एन्का (Century Enka), मैरिको (Marico), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

 

राजेश अग्रवाल ने सेंचुरी एन्का (264.40) को 272.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 259.00 रुपये रखने के लिए कहा है। मैरिको (350.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 360.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 343.00 रुपये होगा। बजाज फाइनेंस (2414.30) को 2,450.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,390.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने सोनाटा सॉफ्टवेयर (316.00) को 330.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 305.00 रुपये का है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक (2165.20) को 2190.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2148.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)