बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए सन टीवी (Sun TV), गोदावरी पावर (Godawari Power), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries), हैवेल्स इंडिया (Havells India) और टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

 

राजेश अग्रवाल ने सन टीवी (813.50) को 825.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 804 रुपये रखने के लिए कहा है। गोदावरी पावर (466.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 490.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 449.00 रुपये होगा। वीआईपी इंडस्ट्रीज (550.85) को 575.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 534.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हैवेल्स इंडिया (677.55) को 693.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 663.00 रुपये का है। उन्होंने टोरेंट फार्मा (1682.00) को 1705.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1664.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)