गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearc

ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), सेलान एक्सप्लोरेशन (Selan Exploration), वोल्टास (Voltas), एनआईआईटी टेक (NIIT Technologies) और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम (282.40) को 290.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 278.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सेलान एक्सप्लोरेशन (250.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 262.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 243.00 रुपये होगा। वोल्टास (592.00) को 605.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 584.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एनआईआईटी टेक (1291.55) को 1,320.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,270.00 रुपये का है। उन्होंने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (1247.70) को 1285.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,219.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)