शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए इंटरनेशनल पेपर (International Paper), राइट्स (RITES), पीएनबी (PNB), जेट एयरवेज (Jet Airways) और डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने इंटरनेशनल पेपर (483.20) को 500.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 472.00 रुपये रखने के लिए कहा है। राइट्स (284.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 295.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 278.00 रुपये होगा। पीएनबी (81.55) को 85.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 79.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जेट एयरवेज (300.25) को 310.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 294.00 रुपये का है। उन्होंने डॉ रेड्डीज (2347.95) को 2395.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 2,310.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)