तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार, 04 सितंबर के एकदिनी कारोबार में टाइटन (Titan) के शेयर खरीदने और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) तथा यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि टाइटन को 910-908 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 920 और 925-928 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 900 रुपये रखें।महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 947-950 रुपये के करीब बेचें और 960 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 940, 936 और 930 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए सिमी की सलाह है कि यदि यह 610-615 का दायरा पार करने में नाकामयाब रहे तो इसे थोड़ी गिरावट आने पर 622 रुपये के घाटा काटने के स्तर के साथ बेचें। इस सौदे में लक्ष्य 604, 598 और 592 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)