शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (14 सितंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए पीवीआर (PVR), विंध्या टेलेलिंक (Vindhya Telelink), नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine), बाटा इंडिया (Bata India) और बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने पीवीआर (1,391.55) को 1,420.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,372.00 रुपये रखने के लिए कहा है। विंध्या टेलेलिंक (1,536.55) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,590.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,500.00 रुपये होगा। नवीन फ्लोरीन (746.15) को 785.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 718.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने बाटा इंडिया (1036.90) को 1,065.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,019.00 रुपये का है। उन्होंने बलरामपुर चीनी (77.85) को 82.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 75.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)