गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए एसबीआई (SBI), इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation), अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) और बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एसबीआई (283.60) को 293.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 277.00 रुपये रखने के लिए कहा है। इंटरग्लोब एविएशन (1048.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,080.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,027.00 रुपये होगा। अदाणी ट्रांसमिशन (190.40) को 200.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 184.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने वीआईपी इंडस्ट्रीज (445.20) को 460.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 434.00 रुपये का है। उन्होंने बर्जर पेंट्स (320.05) को 330.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 312.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)