गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए एलऐंडटी फाइनेंस (L &T Finance), गोडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips), वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries), डालमिया भारत (Dalmia Bharat) और न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने एलऐंडटी फाइनेंस (138.60) को 146.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 134.00 रुपये रखने के लिए कहा है। गोडफ्रे फिलिप्स (935.85) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 965.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 914.00 रुपये होगा। वाडीलाल इंडस्ट्रीज (565.70) को 590.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 548.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने डालमिया भारत (2372.90) को 2500.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2298.00 रुपये का है। उन्होंने न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (382.15) को 395.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 374.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)