शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (21 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार के लिए यस बैंक (Yes Bank), उज्जीवन फाइनेंशियल (Ujjivan Financial), राइट्स (RITES), गति (Gati) और इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने यस बैंक (186.65) को 194.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 180.00 रुपये रखने के लिए कहा है। उज्जीवन फाइनेंशियल (277.00) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 289.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 268.00 रुपये होगा। राइट्स (294.20) को 305.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 287.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने गति (88.60) को 94.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 85.00 रुपये का है। उन्होंने इंडियन ह्यूम पाइप (339.05) को 329.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 329.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)