मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 01 जनवरी के एकदिनी कारोबार के लिए बायोकॉन (Biocon), चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), बटरफ्लाई गाँधीमठी  (Butterfly Gandhimathi), नेल्को (NELCO) और एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने बायोकॉन (628.90) को 643.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 619.00 रुपये रखने के लिए कहा है। चेन्नई पेट्रोलियम (296.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 305.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 290.00 रुपये होगा। बटरफ्लाई गाँधीमठी (298.80) को 313.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 289.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने नेल्को (250.30) को 258.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 247.00 रुपये का है। उन्होंने एजिस लॉजिस्टिक्स (204.10) को 214.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 198.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)