मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcएयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार, 26 फरवरी के एकदिनी कारोबार के लिए यस बैंक (Yes Bank), सिप्ला (Cipla), मदरसन सूमी (Motherson Sumi), वीटो स्विचगियर्स (Veto Switchgears) और मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने यस बैंक (229.10) को 238.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 224.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सिप्ला (548.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 560.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 540.00 रुपये होगा। मदरसन सूमी (158.60) को 170.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 150.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने वीटो स्विचगियर्स (72.40) को 78.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 69.00 रुपये का है। उन्होंने मैग्मा फिनकॉर्प (106.95) को 114.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 102.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 26 फरवरी 2019)