सोमवार को अमेरिकी बाजारों में सुस्ती से आज एशियाई बाजार भी लाल

अमेरिकी बाजारों में पिछले हफ्ते की जोरदार तेजी के बाद नये हफ्ते की सुस्त शुरुआत हुई है। दो बड़ी दवा कंपनियों, फाइजर (Pfizer) और एलरगन (Allergan) के बीच समझौते की खबर भी बाजार में जान नहीं फूंक सकी।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones industrial average) 31.13 अंक या 0.17% गिर कर 17,792.68 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) भी 2.58 अंक या 0.12% की कमजोरी के साथ 2,086.59 अंकों पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 2.5 अंक या 0.05% की मामूली कमजोरी के साथ 5,102.48 पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से बाजार पर दवाब देखने को मिला। आज अमेरिकी बाजार में निवेशकों की नजर सितंबर तिमाही के जीडीपी (GDP) आँकड़ों पर रहेगी।
एशियाई बाजार भी लाल
अमेरिकी बाजारों में सुस्ती का असर एशियाई बाजारों पर भी दिख रहा है। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 0.10% की हल्की गिरावट पर चल रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट (Shangai Composite) 1.20% की गिरावट दिखा रहा है। हांग कांग का सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) 0.70% से ज्यादा की गिरावट पर है, हालाँकि सिंगापुर और कोरियाई बाजारों के सूचकांक हरे निशान पर हैं। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Time) 0.20% की बढ़त पर चल रहा है। कोरियाई सूचकांक कॉस्पी (KOSPI) 0.15% ऊपर है। (शेयर मंथन 24 नवंबर 2015)